बड़े-बड़े दुश्मनो को मारने वाले सुपरहीरो बाढ़ में फंसे

AI ने बनाई इमेज 

14 July 2023

Aajtak.in

Hollywood की फिल्मों के सुपर हीरो को आपने कई दुश्मनों को मारते हुए देखा होगा. साथ ही इन फिल्मों में वे लाखों की जान भी बचाते हैं. 

पानी मे फंसे Hollywood  सुपर हीरो 

AI द्वारा कुछ इमेज तैयार की गई है, जिनमें मार्वेल की फिल्मों के सुपर स्टार दिखाए गए हैं. ये सुपर स्टार और कहीं, बल्कि बारिश के पानी में फंसे हुए नजर आ रहे हैं.

AI ने बनाई इमेज 

यह फोटो मार्वेल की फिल्म सुपरमैन की है, जो कई बड़े-बड़े दुश्मनों को चारों खाने चित कर चुके हैं.  

सुपर मैन 

यह फोटो मार्वेल स्टूडियो की फिल्म के हल्क की है. फोटो में वे एक बाढ़ में फंसे हैं और निकलने की मशक्कत कर रहे हैं. 

पानी में फंसे Hulk 

Batman भी फोटो में अपनी कार के साथ बाढ़ में फंसे दिखाई दिए हैं. 

Batman कार के साथ फंसे 

बड़ी-बड़ी इमारतों के ऊपर से स्पाइडर मैन को उड़ते हुए देखा होगा, लेकिन इस फोटो में वे भी फंसे हुए नजर आए.

स्पाइडर मैन 

AI द्वारा शेयर की गई फोटो में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को wonder woman के लुक में दिखाया है. वे भी बाढ़ के पानी में फंसी हैं. ये फोटो AI ने बनाई है. 

दीपिका का अवतार

मार्वेल फिल्म के सुपर स्टार की AI जनरेटेड फोटो को इंस्टाग्राम यूजर्स withgokul ने शेयर की हैं. इसमें उन्होंने स्टोरी ऑफ सर्वावाइवल का इस्तेमाल किया है.

इंस्टाग्राम यूजर्स ने की शेयर 

बताते चलें कि हाल ही में 2018 नाम की फिल्म आई है, जो OTT प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है. इसमें साल 2018 में केरल में आई बाढ़ का जिक्र किया है. यह फिल्म मई 2023 में रिलीज हुई. 

फिल्म बेस्ड फोटो 

बताते चलें कि भारत के कई शहर और जिलों में तेजी बारिश हो रही है. कई शहरों में तो भारी बारिश के कारण गलियों और सड़कों पर पानी  भरा है. 

कई शहर और जिलों में बारिश