क्या आप किसी फोन की मदद से अपनी कार में ADAS का फीचर जोड़ सकते हैं. शायद आपको ऐसा करना असंभव लगे, लेकिन भारत में कई चीजों का सस्ता विकल्प जुगाड़ से खोज लिया जाता है.
एक शख्स ने Maruti Alto K10 को पुराने Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन से चलाया है. शख्स ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है.
X यूजर Mankaran ने Alto K10 को Redmi Note 9 Pro से चलाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के बाद ऑटो मेकर्स की करोड़ों रुपये के इन्वेस्टमेंट पर भी सवाल उठ रहा है.
जहां ADAS फीचर के लिए कार निर्माता अलग से चार्ज लगाते हैं. वहीं इस यूजर ने सिर्फ एक फोन की मदद से अपनी कार को चलाया है. इसके लिए यूजर ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की मदद ली है.
X यूजर FlowDrive का फाउंडर है, जो ओपन सोर्स सेल्फ ड्राइविंग एल्गोरिद्म OpenPilot पर बेस्ड सॉफ्टवेयर है. यूजर ने इस सॉफ्टवेयर को अपने फोन में इंस्टॉल किया और इसे कार से कनेक्ट किया.
कार से फोन को OBD पोर्ट से कनेक्ट किया गया था. इस कार में इलेक्ट्रिक्ल असिस्टेड स्टीयरिंग और मोटर में फ्लोड्राइव के मुताबिक ड्राइव करने के लिए बदलाव किए गए थे.
स्मार्टफोन में लगे कैमरा इस सॉफ्टवेयर के लिए आंखों का काम कर रहे थे. हालांकि, पैडल्स ड्राइवर को खुद कंट्रोल करने पड़ रहे थे. क्योंकि Alto में इसकी कोई सुविधा नहीं है.
Mankaran ने इस वीडियो में दिखाया है कि कार 4-लेन हाईवे पर आसानी से चल रही है. हालांकि, ऐसा करना खुद की जिंदगी को खतरे में डालना है.
इसके अलावा किसी प्रोटोटाइप टेक्नोलॉजी को पब्लिक रोड पर बिना किसी मंजूरी के इस्तेमाल करना किसी खतरे से कम नहीं है. ये कार Comma.ai के OpenPilot प्लेटफॉर्म पर काम कर रही थी.
Comma की सेल्फ ड्राइविंग किट अमेरिका में काफी पॉपुलर है. इसके पहले प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया गया था. हालांकि, Comma 2 और Comma 3 को सफलता के साथ लॉन्च किया गया है.