Zuckerberg से Musk तक, बचपन में ऐसे लगते थे?

Zuckerberg से Musk तक, बचपन में ऐसे लगते थे?

AI ने बनाई इमेज

18 July 2023

Aajtak.in

दरअसल, पूरी दुनिया में फेसबुक, ट्विटर और गूगल जैसी कंपनियों का कब्जा है. ये तकनीक आजकल बच्चे तक पहुंच गई हैं. लेकिन क्या आपने इन तकनीक को बनाने वालों का बचपन देखा है.

ऐसा होगा बचपन

मार्क जकरबर्ग की इस फोटो को AI ने बनाया है. इसमें जकरबर्ग किशोरावस्था में नजर आ रहे हैं.

मार्क जकरबर्ग 

यह फोटो Elon Musk की बताई है. फोटो में ऊपर की तरफ उनका नाम भी मेंशन है. यह फोटो ओरिजनल मस्क से मिलती है.

ऐसे लगते थे Elon Musk

इंस्टाग्राम यूजर्स ने एक फोटो पोस्ट की है. इसमें इस फोटो पर रतन टाटा का नाम मेंशन किया है.

रतन टाटा

अमेरिकी बिजनेस मैन बिल गेट्स की उम्र 67 साल है, लेकिन AI ने बताया है कि उनका बचपन का लुक कुछ ऐसा हो सकता है. 

बिल गेट्स

Google के CEO सुंदर पिचाई का भी बचपन का लुक दिखाने की कोशिश की है. इस फोटो में ऊपर उनका नाम भी मेंशन है. 

सुंदर पिचाई 

इस फोटो को जैक मा की इमेज बताई है. इसमें वे बड़ी ही सुंदर मुस्कान दे रहे हैं, जिसके साथ वे अक्सर देखे जाते हैं. 

जैक मा

इस फोटो को वॉरेन बफेट का बचपन दिखाया है. यह एक अमेरिकी बिजनेस मैन, इनवेंटर हैं. 

वॉरेन बफेट 

इस फोटो में जेफ बेजोस का बचपन दिखाने की कोशिश की है. जेफ बेजोस एमेजॉन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन है. 

जेफ बेजोस 

ये सभी फोटो इंस्टाग्राम यूजर्स Wild.trance ने पोस्ट की हैं. यह फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. यूजर्स ने बताया है कि इन फोटो को बनाने के लिए MidJourney का इस्तेमाल किया है .

इंस्टा यूजर्स ने किया पोस्ट