कितने करोड़ की घड़ी पहनते हैं मार्क जकरबर्ग? सेल्फी से हुआ खुलासा

4 Sep 2024

Credit: Instagram/zuck

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta के CEO Mark Zuckerberg ने Instagram पर एक सेल्फी शेयर की. इसमें उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी है. इस दौरान जकरबर्ग के हाथ में एक वॉच नजर आई.

Insta सेल्फी से खुलासा 

Credit: Instagram/zuck

मार्क जकरबर्ग के हाथ में नजर आने वाली घड़ी एक प्रीमियम वॉच है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. ये जानकारी एक Instagram पोस्ट से मिली.

1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत  

Credit: Patek.com

सेलिब्रिटी की वॉच को स्पॉट करने वाले अकाउंट celebwatchspotter ने बताया कि  Mark Zuckerberg ने ब्लू डायल में आने वाली  Platinum Patek Philippe In-Line Perpetual Calendar वॉच  है. 

ब्लू डायल वाली वॉच है 

Credit: Patek.com

जकरबर्ग के हाथ में नजर आने वाली Patek Philippe की वॉच की कीमत 1,41,400 अमेरिकी डॉलर है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 1.18 करोड़ रुपये होगी.  

 1.18 करोड़ रुपये है कीमत 

Credit: Patek.com

Patek Philippe ने इसे न्यू सेल्फ वाइडिंग मूमेंट के साथ तैयार किया है. कंपनी के मुताबिक, इसका डिजाइन इतना ज्यादा खास है. 

इसमें खास डिजाइन 

Credit: Patek.com

Patek Philippe ने अपने इस डिजाइन को प्रोटेक्ट करने के लिए तीन पेंटेट कराए हैं. इसमें इन हाउस प्लेटीनम केस तैयार किया है. 

वॉच के लिए कराए 3 पेटेंट 

Credit: Patek.com

Mark Zuckerberg यूं तो महंगी चीजों का दिखावा नहीं करते हैं, लेकिन जब बीते साल वे अनंत अंबानी की प्री-वीडिंग प्रोग्राम में शामिल हुए थे, तब उनकी पत्नी और उनका ध्यान अनंत अंबानी की वॉच पर गया था.

अनंत अंबानी की वॉच 

Credit: Patek.com

अनंत अंबानी ने उस दौरान Richard Mille की वॉच पहनी थी. इस वॉच के बारे में मार्क जकरबर्ग की पत्नी ने इस वॉच के बारे में पूछा.

महंगी वॉच का शौक 

Credit: Patek.com

इसके बाद जकरबर्ग ने कहा था कि वैसे तो मैं वॉच पसंद नहीं करता हूं, लेकिन अनंत अंबानी की वॉच देखकर उन्हें ये काफी पसंद आई.  

जकरबर्ग को भी पसंद आई वॉच   

Credit: Patek.com