22 July 2025
Credit: Reuters
Meta दुनिया भर के टॉप AI टैलेंट को हायर करने की कोशिश कर रहा है. इन सभी को मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब के लिए नियुक्त करने की कोशिश की जा रही है.
Credit: Reuters
मार्क जकरबर्ग ने इसके लिए कुछ कंपनियों के CEO को हायर कर लिया, तो कुछ कंपनियों की हिस्सेदारी तक खरीद ली है.
Credit: AP
इससे आप समझ सकते हैं कि मार्क के लिए ये प्रोजेक्ट कितना महत्व रखता है. हालांकि, हर शख्स मार्क के ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर रहा है.
Credit: Unsplash
Anthropic के को-फाउंडर और CEO Dario Amodei ने बताया कि मेटा ने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 862 करोड़ रुपये) का ऑफर उनकी टीम को दिया था.
Credit: Unsplash
हाल में ही Anthropic एग्जीक्यूटिव Jared Kaplan ने एक पॉडकास्ट में किसी का नाम लिए बिना बताया कि कैसे हायरिंग वॉर की वजह से AI इंडस्ट्री खत्म हो रही है.
Credit: Unsplash
उन्होंने बताया कि कैसे एक बड़ी कंपनी ने काफी बड़ा ऑफर उनके सहकर्मी को दिया था. हालांकि, उनके साथी ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.
Credit: Unsplash
Kaplan की मानें, तो उनके सहकर्मी ने कहा कि मेटा में वो पैसे बना सकते हैं, लेकिन Anthropic में वो इंसानियत को प्रभावित कर पाएंगे.
Credit: Unsplash
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि पर्सनल जरूरतों से भी फैसले प्रभावित होते हैं. उनका फोकस पैसों पर नहीं बल्कि Anthropic के लॉन्ग टर्म मिशन पर है.
Credit: Unsplash
बीते दिनों मेटा ने Scale AI के Ex-CEO Alexandr Wang और GitHub के Ex-CEO Nat Friedman को अपनी टीम में शामिल किया है.
Credit: Unsplash