पोस्ट किया फनी Meme
मार्क जकरबर्ग ने सोशल मीडिया को एक नया आयाम Facebook के जरिए दिया. वो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी हैं, लेकिन Twitter पर वे इन-एक्टिव ही रहते हैं.
लगभग 11 साल बाद मार्क जकरबर्ग ने ट्विटर पर वापसी की और उन्होंने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कुछ लिखा नहीं बल्कि एक Meme शेयर किया है.
ये मीम स्पाइडरमैन कॉमिक का एक पॉपुलर सीन है, जिसमें दो स्पाइडरमैन एक दूसरे के सामने खड़े हैं और एक दूसरे पर सवाल उठाते दिख रहे हैं.
ये फोटो साल 1967 में आए Spider-Man cartoon "Double Identity" का हिस्सा है. इस मीम को मार्क ने बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है.
इससे पहले मार्क जकरबर्ग ने 18 जनवरी 2012 में ट्वीट किया था. मेटा ने आज यानी 6 जुलाई को अपना नया ऐप लॉन्च किया है, जो सीधे Twitter का राइवल है.
कंपनी ने Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए Threads ऐप को लॉन्च किया है, जो इंस्टाग्राम पर बेस्ड है. इस ऐप पर आप ट्विटर की तरह ही पोस्ट, फोलो और कमेंट आदि कर सकते हैं.
मार्क जकरबर्ग से जब ये सवाल किया गया कि क्या Threads ट्विटर से बड़ा ऐप होगा. उन्होंने बताया कि इसमें अभी वक्त लगेगा, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक पब्लिक कन्वर्सेशन ऐप होगा.
इस ऐप को आप Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Threads by Instagram टाइप करना होगा.
ये ऐप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ जाता है. इसकी मदद से आपका लॉगइन प्रॉसेस आसान हो जाता है. वहीं आप इस पर इंस्टग्राम वाले लोगों को फॉलो भी कर सकेंगे.