15 May 2024
Mark Zuckerberg के 40वें जन्मदिन पर उन्होंने Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपना पूरा सफर दिखाया है.
इंस्टाग्राम के पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी Priscilla Chan ने जन्मदिन पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया. यहां उन जगह को रिक्रिएट किया है.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस पार्टी में उन जगह को रिक्रिएट किया है, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती दिन बिताए हैं.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
इस पोस्ट में उन्होंने कुछ फोटो भी पोस्ट की हैं, जिनके बारे में बताया. यह फोटो उनके बचपन के कमरे की है, जहां उन्होंने कोडिंग सीखी.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
यह फोटो Harvard हॉस्टल रूम की है, जहां से Facebook को लॉन्च किया था. यह अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स स्पेशल गेट्स बनकर आए.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
यह फोटो Mark Zuckerberg के पहले अपार्टमेंट की है, जहां सिर्फ एक गद्दा और टेबल थी. यहां वे फेसुबक के 100 मिलियन यूजर्स होने तक रहे.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
यह फोटो कोरोनाकाल के ऑफिस की है, जिसे लॉकडाउन ऑफिस का नाम दिया. यहां वे दिन रात काम करते थे.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
यह फोटो Pinocchio's Pizzeria की है, जहां वे अक्सर कॉलेज के दिनों में रहा करते थे.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
इस फोटो में उन्होंने अपनी बेटियों को वो रूम दिखाया, जहां वे रहे और बड़े हुए.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg
इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं सभी को थैंक्यू कहता हूं, जो पूरे दुनिया से मेरे बर्थडे पर आए.
Credit: Insta/Mark Zuckerberg