बेंगलुरू में रहने वाले एक व्यक्ति को ऑनलाइन शराब खरीदना पड़ा महंगा. जहां एक व्यक्ति को ऑनलाइन खराब खरीदना महंगा पड़ा.
लेटेस्ट मामले में, बेंगलुरू की एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एग्जिक्युटिव शिकार हुए हैं. विक्टिम को 3.4 लाख का चूना लगा है.
दरअसल, विक्टिम ने इंटरनेट पर एक नंबर सर्च किया. टॉनिक आउटलेट नाम से इंटरनेट पर एक नंबर मिला.
इसके बाद विक्टिम ने फोन कॉल पर ही ऑर्डर प्लेस किया. इसके लिए विक्टिम ने 4,065 रुपये की पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर दी.
हालांकि विक्टिम को आखिर में जाकर 3.4 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का शिकार होना पड़ा.
विक्टिम ने पुलिस कंप्लेंट में बताया है कि उसे एक फेक वेब पेज पर एक नंबर मिला. इस नंबर को उसने डायल कर दिया.
कॉल करने वाले ने खुद को 'टॉनिक' बताया. इसके बाद विक्टिम ने WhatsApp पर ऑर्डर की डिटेल्स सेंड कर दी.
इसके बाद विक्टिम को 4,065 रुपये की पेमेंट करने को कहा. इसके बाद विक्टिम डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट कर दी.
फाइनेंस कंपनी में होने की वजह से विक्टिम साइबर क्राइम को लेकर जागरुक हैं. विक्टिम ने कैश ऑन डिलिवरी पर पेमेंट करने को कहा.
हालांकि साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को बताया कि पेमेंट करने के बाद डिलिवरी की जाएगी. इस जाल में विक्टिम फंस गया.
पहले विक्टिम को 4,065 रुपये की पेमेंट करने को कहा. इसके बाद विक्टिम को झांसे में फंसाकर साइबर क्रिमिनल्स ने कुल 3.4 लाख रुपये का चूना.