15 Aug 2024
Credit: Getty
Amazon का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने Amazon से 30 हजार रुपये की घड़ी खरीदी, लेकिन जब उसने बॉक्स ओपेन किया तो उसके होश उड़ गए.
Credit: Getty
जब उस वॉच की डिलिवरी उसके घर पर और जब उसने उसकी ऑथेंसिटी चेक की तो सच्चाई का खुलासा हुआ.
Credit: Getty
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर्स ने पोस्ट किया. उसमें बताया कि उसके साथ क्या हुआ है.
Credit: Getty
यूजर्स ने पोस्ट में लिखा कि Amazon ने उसके साथ Fraud किया है. उसने बताया कि कैसे उसको ठगा है.
Credit: Getty
यूजर्स ने बताया कि उसने 21 जुलाई को Amazon India से Tissot PRX watch का ऑर्डर किया था, जिसकी डिलिवरी 28 जुलाई को हुई.
Credit: Getty
इसके बाद जब उन्होंने ऑफिशियल वेबसाइट से ऑथेंसिटी चेक करने की कोशिश की, तो सच का खुलासा हुआ.
Credit: Getty
ऑफिशियल वेबसाइट पर जब उसने वॉच के बारे में चेक किया, तो उन्होंने पता चला कि इस वॉच को 15 फरवरी 2023 में खरीदा जा चुका है, जो 1 साल पुरानी है.
Credit: Getty
यूजर्स ने 13 अगस्त को पोस्ट किया था और इसे अब तक 4.9 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं. यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
Credit: Getty
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि जब यूजर्स ने वॉच को रिप्लेस किया, तो उसके बाद उन्हें अरमानी की वॉच भेजी गई. इसके बाद उन्होंने ये पोस्ट लिखा.
Credit: Getty