23 Aug 2024
बेंगलुरु में एक शख्स ने स्टारबग्स में बैठकर एक लैपटॉप ऑर्डर किया और महज 13 मिनट में ही उन्हें लैपटॉप मिल गया. कंपनी ने ऐसा Flipkart Minutes के तहत किया है.
Flipkart ने हाल में ही अपनी Minutes सर्विस को लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत कंपनी कुछ ही मिनट्स में आप तक प्रोडक्ट्स को डिलीवर करेगी.
इस सर्विस को कंपनी ने Blinkit और Zepto जैसी सर्विसेस को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है. ये सर्विस बेंगलुरु के कई एरिया में उपलब्ध है.
बेंगलुरु के रहने वाले सनी गुप्ता ने अपने एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें डिवाइस सिर्फ 13 मिनट में मिला.
गुप्ता ने बताया कि उन्होंने Flipkart Minutes से लैपटॉप ऑर्डर किया, जिसका डिलीवरी टाइम 7 मिनट दिखा रहा था.
हालांकि, कुछ वक्त बाद ही टाइम रिवाइज होकर 12 मिनट हो गया. उन्हें OTP वेरिफिकेशन के साथ ही लैपटॉप डिलीवर कर दिया गया.
क्विक कॉमर्स मार्केट में Flipkart के पास दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले कई एडवांटेज हैं. उनके पास हाई एंड प्रोडक्ट्स का बड़ा स्टॉक है.
Flipkart के पास फोन से लेकर लैपटॉप तक कई गैजेट्स का स्टॉक है, जिसकी मदद से वे दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले ज्यादा डिवाइसेस डिलीवर कर सकते हैं.
Flipkart Minutes को कंपनी ने फिलहाल चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया है, जिसका कंपनी धीरे-धीरे विस्तार करेगी.