20 Sep 2024
iPhone 16 सीरीज की सेल आज से शुरू हो गई है. इस फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकते हैं.
iPhone 16 सीरीज के फोन्स खरीदने के लिए बहुत से लोग Apple Store के बाहर लाइन लगाए हुए थे. कुछ लोग एक दिन पहले से स्टोर के बाहर इंतजार कर रहे थे.
हालांकि, एक शख्स ने कमाल का आइडिया लगाया. Apple Store BKC के बाहर लाइन में खड़े एक शख्स ने iPhone 16 को ऑनलाइन ऑर्डर किया.
Swapnilsinha07 नाम से एक यूजर ने X पर इसकी जानकारी दी है. यूजर ने बताया कि उसके सामने लाइन में खड़े एक शख्स ने Flipkart से iPhone 16 ऑर्डर किया.
महज 10 में Flipkart Minutes के तहत उस तक पार्सल डिलीवर हो गया. ये कोई अकेला मामला नहीं है. बिग बास्केट ने भी ऐसा ही कुछ किया.
जहां एक यूजर ने Big Basket से iPhone 16 को ऑर्डर किया और महज 7 मिनट में उनके घर पर नया फोन पहुंच गया.
लेटेस्ट iPhones को आप Flipkart Minutes, Big Basket, Blinkit और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर करके क्विक डिलीवरी हासिल कर सकते हैं.
इन प्लेटफॉर्म्स पर iPhone 16 और iPhone 16 Plus बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, ये सर्विसेस सभी जगह पर उपलब्ध नहीं है.
आप चुनिंदा एरिया में ही इनका फायदा उठा सकते हैं. दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई और दूसरे मेट्रो शहरों में ही आपको ये सर्विस मिलेगी.