Flipkart से खरीदा 22 हजार का 5G फोन, बॉक्स खोला तो उड़ गए होश

30 Mar 2024

क्या हो अगर आप ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट खरीदें और बॉक्स ओपन करने पर आपको कुछ और ही मिले. ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ है, जिसने ऑनलाइन फोन खरीदा था. 

भारी पड़ी ऑनलाइन शॉपिंग

दरअसल, गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स ने Infinix Zero 30 5G को Flipkart से खरीदा था. हालांकि, उनका उत्साह जल्द ही शॉक में बदल गया. 

बॉक्स खोलते ही लगा शॉक 

जैसे ही उन्होंने डिलीवरी बॉक्स को ओपन किया, उनके होश उड़ गए. पीड़ित को बॉक्स में फोन नहीं बल्कि पत्थर मिला. इतना ही नहीं कंपनी ने उनकी रिटर्न रिक्वेस्ट को भी रिजेक्ट कर दिया.

बॉक्स से निकला पत्थर 

पीड़ित ने 22 हजार रुपये की कीमत का एक 5G स्मार्टफोन Flipkart से खरीदा था. 28 तारीख को ऑर्डर करने के कुछ वक्त बाद ही उनके ऐड्रेस पर प्रोडक्ट डिलीवर हो गया. 

22 हजार का था फोन 

जब उन्होंने बॉक्स को ओपन किया, तो उसमें से पत्थर निकला. इसके बाद पीड़ित ने Flipkart पर रिटर्न की रिक्वेस्ट डाली, जिसे कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया. 

रिटर्न रिक्वेस्ट की कैंसिल

अभिषेक पाटनी नाम के X यूजर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पीड़ित ने बताया कि कुरियर सर्विस वाले ने पार्सल वापस लेने से इनकार कर दिया था. 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

पाटनी ने इस बारे में फोटो और स्क्रीनशॉट के साथ X पर पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट करने पर कंपनी ने माफी मांगी और जल्द ही समस्या को दूर करने के बात कही. 

कंपनी ने मांगी माफी 

हालांकि, यूजर को रिफंड या फोन वापस मिला या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. उम्मीद है कि फ्लिपकार्ट और Infinix जल्द ही इस दिक्कत को हल करेंगे. 

रिटर्न या रिफंड मिला या नहीं? 

कई मौकों पर ये देखा गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग में यूजर्स को फेक प्रोडक्ट्स या गलत आइटम डिलीवर किया जाता है. ऐसे में ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन बेस्ट रहता है.

इस बात का रखें ध्यान