खरीदा 90 हजार रुपये वाला कैमरा लेंस

Amazon ने भेज दिए बीज 

17 July 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन खरीददारी के बाद कई लोगों के घर साबुन, खाली पैकेट और गलत प्रोडक्ट पहुंचते हैं. अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें खरीददार के घर बीज डिलिवर हुए हैं. 

Amazon से खरीदा सामान 

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर्स ने बताया है कि उसने 90 हजार रुपये की कीमत वाले लेंस का ऑर्डर किया, लेकिन उनके घर क्विनोआ सीड्स यानी क्विनोआ बीच डिलिवर हुए हैं. 

ट्वीट करके दी जानकारी 

ट्वीट के मुताबिक, अरुण कुमार महर ने 5 जुलाई को  Sigma 24-70 f 2.8 lens का ऑर्डर किया है. इसके बाद यूजर्स को अगले मदिन पैकेज डिलिवर हो गया. 

कैमरा लेंस किया ऑर्डर 

एमेजॉन की तरफ से डिलिवर पैकेज को खोलने के बाद यूजर्स के होश उड़ गए. ट्वीट के मुताबिक, उसमें लेंस की जगह बीज क इस्तेमाल किया है. 

पैकेट खोलते उड़े होश 

ट्वीट में बताया गया है कि यह बॉक्स पहले से ओपेन था, जिसके बाद उन्होंने इस प्रोब्मल को जल्द से जल्द सॉल्व करने की कोशिश की है. 

पहले से खुला था बॉक्स 

इस ट्वीट के रिप्लाई में Amazon ने ट्वीट करके जवाब दिया है. इसमें यूजर्स की डिटेल्स DM करने को कहा है. 

Amazon ने किया रिप्लाई 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करने गलत सामान  डिलिवर होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं.

पहला मामला नहीं

ईकॉमर्स साइट से फोन आदि ऑर्डर करने पर साबुन आदि भी निकलते हैं. इस तरह के कई मामले साल 2018 में सामने आ चुके हैं.  

फोन की जगह साबुन 

ऑनलाइन खरीददारी करने वाले अक्सर एक खास बात का ध्यान रखना चाहिए. किसी भी ओपेन बॉक्स या डैमेज बॉक्स को रिसीव न करें.

सलाह