WhatsApp पर आए अनजान मैसेज की वजह से एक शख्स को 18 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. मामला मंगलुरु का है.
पुलिस की मानें तो शख्स को एक अनजान वॉट्सऐप मैसेज आया था. इसमें जल्द पैसा बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का ऑफर था.
Pic Credit: urf7i/instagramमामला पिछले साल दिसंबर का है. जब शख्स को एक मैसेज आया, जिसमें जल्द पैसा बनाने की स्कीम के बारे में बताया गया था.
उस नंबर से एक टेलीग्राम चैनल का लिंक आया था, जिसे उस शख्स ने जॉइन कर लिया. इसमें यूजर को एक वेबसाइट पर रिस्टर करने के लिए कहा गया.
पीड़ित ने उस वेबसाइट पर रजिस्टर करते हुए 18 दिसंबर को 9 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया. जल्द ही उसे पैसे वापस भी मिल गए.
इसके बाद अनजान शख्स ने पीड़ित से अलग-अलग मौकों पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. यूजर ने ऐसा ही किया.
वेबसाइट पर यूजर के पैसे लगातार डबल हो रहे थे. इस तरह से पीड़ित ने अलग-अलग मौकों पर कुल 18.43 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया.
जब यूजर ने अपने पैसे वापस मांगे, तो अनजान शख्स ने उससे और पेमेंट करने को कहा, लेकिन यूजर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
इसके बाद यूजर ने वो पैसे मांगे, जो उसने इन्वेस्ट किए थे, लेकिन उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.