इस साल की शुरुआत से ही साइबर फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं. स्कैमर्स लगातार लोगों को टार्गेट करके ठगी कर रहे हैं. स्कैमर्स लोगों की गलतियों का फायदा उठा रहे हैं.
लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर वॉट्सऐप मैसेंजर तक पर जाल बिछा रहे हैं. हाल में एक शख्स इनकी चाल का शिकार हुआ है.
पुण में 34 साल के एक शख्स ने 17 लाख रुपये गंवा दिए हैं. पीड़ित ने ज्यादा पैसे बनाने के चक्कर में अपनी जमा पूंजी को गंवा दिया है.
पीड़ित को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्ट टाइम जॉब का ऐड दिखा था, जिस पर उसने क्लिक किया. जहां उसे बताया गया कि उसे वीडियो लाइक करने के बादले पैसे मिलेंगे.
इसके बाद पीड़ित स्कैमर्स के दिए टास्क को पूरा करने में लग गया. 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पीड़ित ने स्कैमर्स के दिए टास्क को पूरा किया, जिसके बाद उसे कुछ गलत होने का शक हुआ.
7 दिसंबर को पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पीड़ित ने 17.6 लाख रुपये गंवा दिए थे.
स्कैमर्स ने पीड़ित के अकाउंट से पैसे अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. इस केस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं.
ऐसे मामलों में स्कैमर्स शुरुआत में कुछ पैसे ट्रांसफर करते हैं. इसके बाद वो पीड़ित को ज्यादा पैसों का लालच देते हैं और कई जगहों पर निवेश करवाते हैं.
जब तक पीड़ित को पता चलता है कि उसके साथ स्कैम हुआ है. उसके अकाउंट में मौजूद सभी पैसे ट्रांसफर हो चुके होते हैं और उसके हाथ कुछ भी नहीं लगता है.