DCP बनकर किया Scam Call, 

डरा कर किया 5 लाख का फ्रॉड 

09 Sep 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के कई मामले हर दिन देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पुणे में देखने को मिला है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ लगभग 5 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. 

5 लाख का हुआ फ्रॉड 

दरअसल, स्कैमर्स ने पीड़ित की आधार कार्ड डिटेल्स की मदद से उसे फंसाया. बीते सोमवार की सुबह 10.30 बजे फ्रॉडस्टर्स ने पीड़ित को कॉल किया और बताया कि उसके नाम पर कोई पार्सल ताइवान भेजा गया है. 

कैसे किया फ्रॉड? 

ये पार्सल गैरकानूनी ढ़ंग से भेजा गया है, जिसमें एक फोन और एक पासपोर्ट शामिल है. इस पार्सल में पीड़ित के आधार कार्ड की डिटेल्स दी गई हैं. 

आधार डिटेल्स का किया यूज 

इस फ्रॉड कॉल को असली जैसा बनाने के लिए स्कैमर्स ने पीड़ित से फर्जी DCP बनकर वीडियो कॉल पर बात भी की. इसके बाद उन्होंने पीड़ित पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया.

फर्जी DCP बन कर किया कॉल

स्कैमर्स ने पीड़ित को डराया और धमकाया. किसी कानूनी मामले में फंसने से बचने के लिए उन्होंने पीड़ित से दो अलग-अलग अकाउंट में 4.7 लाख रुपये ट्रांसफर कराए. 

ट्रांसफर कराए पैसे 

हालांकि, पीड़ित को जल्द ही एहसास हो गया कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. पीड़ित ने तुरंत ही इसकी जानकारी लोकल अथॉरिटीज को दी और पुणे पुलिस ने इस पर तेजी से कार्रवाई की. 

पुलिस को दी जानकारी

इस तेजी का नतीजा ये हुआ कि पुलिस दो में से एक अकाउंट को फ्रीज कर पाने में कामयाब रही. इस अकाउंट में पीड़ित ने 3 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. 

फ्रीज किया अकाउंट

इस मामले में पुलिस अधिकारी अनिल लोहार ने बताया कि पीड़ित के तुरंत ऐक्शन लेने की वजह से ही पुलिस इस मामले में नुकसान को कम कर पाई है. 

क्या है पुलिस का कहना? 

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. ये अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि इस तरह के कई मामले पहले भी देखने को मिल चुके हैं. इसलिए किसी भी अनजान कॉल के आने पर आपको सावधान रहना चाहिए.

अनजान कॉल से रहें सावधान