एक कॉल और स्कैमर्स ने गायब कर दिए 5 लाख, ऐसे किया खेल
कैसे हुआ खेल?
मुंबई में एक शख्स से टीवी चैनल की सर्विस के नाम पर ठगी हुई है. फ्रॉड्स ने टीवी चैनल फॉल्ट में चेकिंग के लिए यूजर से एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा था.
Pic Credit: Getty Images
स्कैमर्स ने किया था कॉल
इसके बाद ठगी के इस खेल को अंजाम दिया. मामला ठाणे का है, जहां 14 जनवरी को एक शख्स के साथ ठगी हुई. पीड़ित ने टीवी चैनल सर्विस प्रोवाइडर को फोन किया.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
शख्स जब फोन पर बात कर रहा था, तो उसे एक दूसरी कॉल आई. कॉलर ने इस शख्स से AnyDesk ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
इस ऐप का इस्तेमाल अपने डिवाइस का एक्सेस दूसरे शख्स को देने के लिए किया जाता है. किसी सर्विस को रिमोटली सॉल्व करने के लिए कंपनियां इसका इस्तेमाल करती हैं.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
स्कैमर्स को कंट्रोल मिलते ही, उन्होंने अपना काम कर दिया. पीड़ित ने पाया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद उनके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये कट गए.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
ये पैसे नेट बैंकिंग के जरिए कटे थे, जबकि पीड़ित ने ऐसा कोई ट्रांजेक्शन किया ही नहीं था. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
इस मामले में युवक ने अपने सिस्टम का एक्सेस स्कैमर्स को देकर गलती की है. किसी भी अनजान शख्स को अपने सिस्टम का एक्सेस आपको नहीं देना चाहिए.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
इस तरह की गलती आपको काफी भारी पड़ सकती है. लोगों के ऑनलाइन सर्च की जानकारी मिलते ही स्कैमर्स उन्हें फोन करके सर्विस प्रोवाइड के नाम पर ठगी करते हैं.