पहले मिले 123 और 492 रुपये, साइबर ठगों ने ऐसा लगाया 56 लाख का चूना 

27 Oct 2024

Credit: AI Image 

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. इस केस में 56.7 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया है.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image 

विक्टिम को शुरुआत में 123 रुपये और 492 रुपये की पेमेंट मिली. इसके आखिर में 56.7 लाख रुपये की ठगी को शिकार हुआ. 

शुरुआत में मिले रुपये

Credit: AI Image 

मंगलुरु में रहने वाले शख्स को 10 अक्तूबर को एक मसेज रिसीव हुआ. मैसेज भेजने वाले ने वादा किया था कि वह आसानी से रुपये कमा सकते हैं.

WhatsApp पर आया मैसेज 

Credit: AI Image 

शुरुआत में विक्टिम को YouTube वीडियो को लाइक करने का काम किया था, जिसका स्क्रीनशॉट्स शेयर करना होता था.

वीडियो लाइक करने का काम 

Credit: AI Image 

शुरुआत में विक्टिम ने इस काम को किया. इसके बाद साइबर ठगों ने विक्टिम का भरोसा जीतने के लिए 123 रुपये और 492 रुपये की पेमेंट भी की. 

ऐसे जीता भरोसा 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम इस साइबर जाल में फंसता चला गया. इसके बाद विक्टिम को हाई रिटर्न का प्लान बताया. इसें शुरुआत में छोटी रकम लगाने को कहा. 

फेक हाई रिटर्न प्लान बताया

Credit: AI Image 

शुरुआत में विक्टिम को कुछ रुपये रिटर्न के रूप में भी मिले. इसके बाद विक्टिम का लालच बड़ा और उन्होंने और ज्यादा रुपये लगाने का मन बनाया.

ज्यादा रुपये लगाने को कहा 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने अपनी तरफ से कई लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. जानकारी के मुताबिक, विक्टिम ने 56.7 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. 

टोटल इतने लाख की ठगी 

Credit: AI Image 

साइबर ठगों ने इसके बाद विक्टिम को रिटर्न देना बंद कर दिया. इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. फिर विक्टिम ने कंप्लेंट दर्ज कराई.  

कब हुआ भंडाफोड़

Credit: AI Image