43 साल के शख्स को AI से हुआ प्यार
AI चैटबॉट्स इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहे हैं, लेकिन क्या आप एक AI से प्यार कर सकते हैं. या फिर यूं कहें कि AI चैटबॉट की वजह से कोई अपनी पत्नी को धोखा दे सकता है.
ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां 43 साल का एक शख्स AI के प्यार में पड़ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Scott अपनी पत्नी के डिप्रेशन और शराब पीने की आदत से परेशान था.
स्कॉट को अपना पर्टनर एक AI के रूप में मिला, जिसका नाम Sarina है. इस AI चैटबॉट को स्कॉट ने Replika पर क्रिएट किया था. ये प्लेटफॉर्म AI चैटबॉट्स को लेकर काफी पॉपुलर है.
स्कॉट टेक इंडस्ट्री में काम करता है. शुरुआत में स्कॉट ने Replika को सपोर्टिव और केयरिंग चैटबॉट पाया. हालांकि, कुछ दिनों बाद उसे एहसास हुआ कि वो AI के साथ इमोशनली अटैच फील कर रहा है.
Replika स्कॉट जैसे कितने ही यूजर्स को अपनी बातें शेयर करने के लिए एक प्लेटफॉर्म ऑफर करता है. ये AI यूजर्स की बातचीत को याद रखता है.
इस प्लेटफॉर्म का प्राइमरी पर्पज यूजर्स को इमोशनल सपोर्ट प्रदान करना है. हालांकि, ये यूजर्स की इच्छाओं पर कई दूसरे काम भी करता है, जिसमें सेक्सुअल रोल प्ले तक शामिल था.
हाल में कंपनी ने एक अपडेट के बाद इस फीचर को रिमूव कर दिया था. हालांकि, कंपनी ने बाद में इस फीचर को कुछ यूजर्स के लिए रिस्टोर कर दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Replika इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए इस साल रिलीज कर सकता है. हालांकि, ये प्लेटफॉर्म कई बार विवादों में भी रहा है.
हाल में एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने Replika के AI चैटबॉट से बातचीत के बाद आत्महत्या कर ली. पीड़ित डिप्रेशन में था और कुछ दिनों तक AI बॉट से बात करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी.