व्यक्ति की हुई मौत, पत्नी ने कोर्ट में घसीटा
Google Maps का यूज़ अक्सर लोग ट्रैफिक से बचने और नए शहर में रास्ता खोजने के लिए करते हैं. एक व्यक्ति को गूगल मैप्स इस्तेमाल करना भारी पड़ा और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके बाद उस व्यक्ति की पत्नी ने गूगल पर कोर्ट में केस कर दिया.
दरअसल, फिलिप पाक्सोन दो बच्चों के पिता हैं. बीते साल सितंबर में उनकी मौत नॉर्थ कैरोलिना में पानी में डूबने की वजह से हुई थी. यह जानकारी कोर्ट में दायर याचिका में दी, जो उनकी पत्नी ने दायर की है.
बताया है कि बीते साल सितंबर में उनकी बेटी का 9वां जन्मदिन था. बर्थडे लोकेशन पर जल्दी पहुंचने के लिए उन्होंने गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया, जो उन्हें एक अनजान रास्ते पर ले गया.
टेक्नोलॉजी पर आंख मूंद कर यकीन करने वाले फिलिप पाक्सोन को पता ही नहीं चला कि वह एक पुल पर पहुंच गए हैं, जो 2013 में ही टूट चुका था.
दरअसल,फिलिप पाक्सोन और उसकी पत्नी ने अपनी बेटी के 9वें जन्मदिन की मौके पर कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाया था, लेकिन तेज आंधी की वजह से उन्होंने बाहर घूमने का प्लान कैंसिल किया.
इसके बाद उन्होंने कैंपेन थीम पर बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया और उनकी पत्नी ने अपनी किसी फ्रेंड के घर पर पार्टी रखी और फिलिप पाक्सोन को भी वहीं आने को कहा.
नॉर्थ अमेरिका के उन रास्तों से फिलिप पाक्सोन अनजान था, जिसके लिए उसने गूगल मैप्स का सहारा लिया. इसके बाद गूगल मैप्स ने 10 मिनट का एक शार्टकट रास्ता बताया.
दरअसल, फिलिप पाक्सोन रात 11 बजे उस ब्रिज पर पहुंचा, जहां कोई आर्टिफिशियल लाइट नहीं थी. इसके बाद फिलिप पाक्सोन की कार पानी में जा गिरी और पानी में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई.
Google Maps के दुनियाभर में 1 बिलियन से भी ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर हैं. पूरी दुनिया में इस प्री इंस्टॉल ऐप्स का इस्तेमाल नेविगेशन और लोकेशन खोजने में किया जाता है.