9 फरवरी, 2023 By: Aajtak

Amazon से खरीदा iPhone 14 Pro Max, नकली निकला फोन 

फर्जी निकला iPhone 14 Pro Max

ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के कई बार होती हैं, लेकिन प्रीमियम प्रोडक्ट्स का फेक निकलना बहुत कम बार होता है. एक यूजर के साथ ऐसा हुआ है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Amazon से खरीदा था

रिपोर्ट्स की मानें तो एक यूजर ने iPhone 14 Pro Max खरीदा था और उसे नकली प्रोडक्ट मिला है. यूजर ने इसे Amazon से खरीदा था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Akshaythunga नाम से एक यूजर ने Reddit पर अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की जानकारी दी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अफसोस हो रहा...

यूजर ने बताया कि उन्होंने Apple Store से आईफोन नहीं खरीदा उन्हें इसका अफसोस हो रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्री-इंस्टॉल्ड थे कई ऐप्स

अक्षय ने बताया कि जब फोन उन्हें मिला तो उसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मौजूद थे. वहीं कैमरा से कई फीचर्स गायब मिले. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑनलाइन किया चेक

प्रोडक्ट पर संदेह होने पर अक्षय ने checkcoverage.apple.com पर सीरियल नंबर चेक किया, जो सही था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सीरियल नंबर सही

इसके बाद यूजर ने ऐपल ऑथराइज्ड सेलर से कॉन्टैक्ट किया, जिसने बताया कि ये डिवाइस नकली है. सीरियल नंबर सही है, लेकिन प्रोडक्ट नकली है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रोडक्ट निकला नकली

स्टोर ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि प्रोडक्ट अमेरिकी बाजार का है. अक्षय ने इस प्रोडक्ट को ऐमेजॉन ट्रस्टेड सेलर से खरीदा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिप्लेसमेंट का इंतजार

यूजर ने रिप्लेसमेंट के लिए रिक्वेस्ट की है, जो अभी प्रक्रिया में है. कई लोग इसकी वजह से ऑथराइज्ड स्टोर से प्रोडक्ट्स खरीदते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram