'ब्लॉक किया तो शेयर करूंगा अश्लील फोटो...', Deepfake से कर रहा था ब्लैकमेल

21 May 2024

तकनीक का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का एक नया मामला सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश का एक युवक महिलाओं की फेक अश्लील फोटो बनाकर उन्हें धमकी देता था. 

फेक अश्लील फोटो

आरोपी पर आरोप हैं कि वह Deepfake से महिलाओं की अश्लील तस्वीर बनाता. इसके बाद उन फोटो वो उन महिलाओं के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करता.

Deepfake से बनाता था फोटो 

इन फेक फोटो की मदद से वह महिलाओं को डराता और धमकाता. साथ ही ब्लॉक या मैसेज इग्नोर करने पर इन फोटो को वायरल करने की धमकी देता.

करता था ब्लैकमेल

वह फेक आईडी का इस्तेमाल करके Instagram पर अकाउंट बनाता. इसके बाद वह उस इंस्टा अकाउंट से महिलाओं को मैसेज करके फोटो सेंड करता.

फेक इंस्टा अकाउंट बनाता 

आरोपी अधिकतर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को शिकार बनाता था. इसमें से एक उसकी पत्नी की दोस्त भी शामिल थी.

अधिकतर कॉलेज छात्रा शिकार 

न्यूज एजेंसी PTI की जानकारी के मुताबिक, आरोपी मध्य प्रदेश के शाजापुर म्यूनिसिपल काउंसिल में  काम करता है. वह ऐप की मदद से डीपफेक फोटो बनाता था. 

कंप्यूटर ऑपरेटर है आरोपी 

डिप्टी कमिश्वनर ऑफ पुलिस (DCP) अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी उन लोगों की तस्वीरों का डीपफेक फोटो बनाता था, जो इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं. इसके लिए वह AI Based App का यूज़ करता था.

पुलिस ने दी जानकारी 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसका मोबाइल, लैपटॉप को जब्त कर लिया है और उनकी जांच शुरू कर दी है. 

जब्त किया लैपटॉप और फोन

इस तरह की परेशानी से बचने के लिए महिलाएं, अपने इंस्टा या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी को ऑन कर सकती हैं. साथ ही फोटो आदि को अनजान कॉन्टैक्ट से हाइड कर सकती हैं.

ना करें ये गलती