14 Feb 2024
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार Mahesh Babu का घर भी साइबर क्रिमिनल्स से बच नहीं पाया है. हाल ही में साइबर फ्रॉड के कई केस सामने आ चुके हैं.
एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी को साइबर क्रिमिनल्स ने शिकार बनाया है. 11 साल की सितारा के नाम से फेक Instagram अकाउंट बनाया.
इसके बाद महेश बाबू की बेटी के नाम के फेक अकाउंट्स को कई लोगों ने फॉलो किया. इसके बाद अकाउंट्स एडमिन ने कुछ लिंक को शेयर किया.
फॉलोवर से इन लिंक पर क्लिक करके इनवेस्टमेंट करने को कहा. हालांकि इस चक्कर में कितने लोगों ने रुपयों को इनवेस्ट किया, उसके बारे में डिटेल्स नहीं आई है.
सितार के नाम से चल रहे फेक इंस्टाग्राम अकाउंट्स की पहचान सबसे पहले उनकी मां नम्रता शिरोडकर ने किया. इसके बाद एक्टर के प्रोडक्शन हाउस GMB Entertainment ने वॉर्निंग जारी की.
पुलिस ने GMB Entertainment से संपर्क किया और इस पूरे मामले की जानकारी ली. इस पूरे मामले में साइबर क्रिमिनल्स की मिलिभगत बताई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे ऐसे अकाउंट्स हैं, जो किसी एक्टर या एक्टर्स की फोटो को लगाकर, उनके नाम से फेक अकाउंट्स चलाते हैं.
इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे अकाउंट्स मिल जाएंगे, जो फेक होते हैं या फिर उन्हें साइबर क्रिमिनल्स ऑपरेट करते हैं. ऐसे में आपको असली और नकली फेक Insta अकाउंट का पता लगाना आना चाहिए.
फेक Insta अकाउंट्स की पहचान करने के लिए उसके बायो को चेक करें. कई बार फेक अकाउंट्स में कुछ गड़बड़ी होती हैं. साथ ही आपके उनके फॉलोअर और उनके पुराने पोस्ट आदि देख सकते हैं.