सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान बहुत से लोग ड्राईफ्रूट खाकर खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं. कई लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ते ड्राईफ्रूट खरीदते हैं. लेकिन सस्ते ड्राईफ्रूट की वजह से महिला को लेने के देने पड़े गए.
सस्ते ड्राईफ्रूट के चक्कर में महिला के साथ 3 लाख रुपये से भी ज्यादा का साइबर फ्रॉड हो गया. आइए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र के पनवेल में रहने वाली महिला के साथ 3 लाख रुपये से अधिक का साइबर फ्रॉड हो गया. यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी.
विक्टिम द्वारा कंप्लेंट में बताया कि 20 सितंबर को वह फेसबुक चला रही थी, उस दौरान उसे एक विज्ञापन नज़र आया, जिसमें सस्ते ड्राइफ्रूट का ऑफर था.
इसके बाद उसने विज्ञापन में लिस्टेड कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल किया. इसके बाद दोनों के बीच ड्राईफ्रूट को लेकर बातचीत हुई. इसके बाद महिला ने ऑर्डर दिया.
स्कैमर्स ने पेमेंट UPI के जरिए करने को कहा. इस दौरान उसने कुछ इंस्ट्रक्शन दिए. पेमेंट फेल हो गई.
इसके बाद महिला ने चेक किया तो उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 3,09,337 रुपये उड़ा लिए हैं.
इसके बाद विक्टिम ने ड्राईफ्रूट सेलर को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया. फिर विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कर ली है. पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की खोज कर रही है.