'एक लाइक पर मिलेंगे 50 रुपये...', आखिर में लगा 16 लाख का चूना 

11 Feb 2024

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जिसमें विक्टिम को साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से 16 लाख रुपये का चूना लगाया. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.

साइबर फ्रॉड का नया केस 

विक्टिम को साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से मैसेज आया. पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. शुरुआत में कुछ रिटर्न दिया और आखिर में 16 लाख रूपये ठग लिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

शुरू में मिला रिटर्न का लालच 

दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले 35 साल के व्यक्ति को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया. इस मैसेज में कमाई का तरीका बताया गया.

WhatsApp पर आया था मैसेज

मैसेज में बताया कि आपको एक Youtube Channel को लाइक करना होगा. हर एक लाइक पर उसे 50 रुपये की पेमेंट की जाएगी. 

लाइक और कमेंट का था काम 

Youtube का लिंक विक्टिम को फॉरवर्ड किया जाता था, उसके बाद वह उस वीडियो को लाइक और कमेंट करता था. इस दौरान विक्टिम को डेली 24 कमेंट और लाइक का टारगेट दिया. 

डेली का टारगेट हुआ सेट 

साइबर क्रिमिनल्स ने बताया कि अगर आप डेली अपने टारगेट को कंप्लीट करते हैं, तो डेली 1500 रुपये से 4000 रुपये तक कमा सकते हैं. 

दिखाए कमाई के सपने 

इसके बाद उसे एक Telegram ग्रुप से कनेक्ट होने को कहा. इसके बाद स्कैमर्स ने अपनी पहचान अंजली पाटिल के रूप में बताई. 

Telegram ग्रुप से जोड़ा 

इसके बाद विक्टिम को कुछ टास्क कंप्लीट करने के लिए कुछ पेमेंट करने को कहा. इस चक्कर में विक्टिम फंसता चला गया और आखिर में जाकर उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. 

आखिर में जाकर हुआ शिकार 

विक्टिम को 4 फरवरी 2024 को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है और उसके बैंक अकाउंट से 16 लाख 11 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर चुकी है. 

16 लाख का लगा चूना