21 Sep 2024
iPhone 16 सीरीज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऐपल के लेटेस्ट फोन्स को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन ये एक्साइटमेंट आम लोगों में ही नहीं सेलिब्रिटीज में भी है.
माधुरी दीक्षित ने लेटेस्ट iPhone के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने बताया है कि वो iPhone 16 Pro Max इस्तेमाल कर रही हैं.
एक्स्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा कि इस फोन का कैमरा काफी शानदार है और वो दूसरे फीचर्स इस्तेमाल करने को लेकर उत्साहित हैं.
भारत में iPhone 16 सीरीज की सेल 20 सितंबर से शुरू हुई है. इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है.
टिम कुक ऐपल स्टोर की ओपनिंग के वक्त जब भारत आए थे, तब भी उन्होंने माधुरी दीक्षित से मुलाकात की थी. उन्होंने ब्रेकफास्ट करते हुए फोटो भी शेयर की थी.
माधुरी दीक्षित ने पास iPhone 16 Pro Max का डेजर्ट टाइटेनियम वेरिएंट है. इस कलर को कंपनी ने नया जोड़ा है.
ये फोन 6.9-inch के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें A18 Pro प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 48MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस में नया कैप्चर बटन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप कैमरे को सीधे एक्सेस कर सकते हैं.
iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 1TB वेरिएंट 1,84,900 रुपये का है.