11 Apr 2024
दुनियाभर में मेड इन इंडिया iPhones की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले वित्त वर्ष में ऐपल ने भारत में 14 अरब डॉलर के iPhones बनाए हैं.
ये एक साल पहले की संख्या के मुकाबले दोगुना है, जो दिखाता है कि ऐप चीन से दूरी बनाते हुए भारत में अपनी प्रोडक्शन लाइन को बढ़ा रहा है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हर 7 से में एक iPhone अब मेड इन इंडिया है. यानी पूरी संख्या का लगभग 14 परसेंट iPhone भारत में तैयार किया जा रहा है.
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए Apple ने डिवाइस प्रोडक्शन को भारत में शिफ्ट करना शुरू कर दिया था.
लोकल सोर्स के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च 2024 तक हुए प्रोडक्शन में 67 परसेंट डिवाइस फॉक्सकॉन ने असेंबल किए हैं, जबकि 17 परसेंट Pegatron ने मैन्युफैक्चर किए हैं.
वहीं बाकि बची यूनिट्स को Wistron में तैयार किया गया है. हाल में ही इस प्लांट को टाटा ग्रुप ने एक्वायर किया है. भारत में iPhone की असेंबली बढ़ रही है.
हालांकि, अभी भी प्रो वेरिएंट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स चीन में ही हैं. भारत में कंपनी ने इस साल से लेटेस्ट iPhones यानी iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू किया है.
इससे पहले कंपनी पुरानी यूनिट्स का प्रोडक्शन भारत में करती थी, जबकि लेटेस्ट यूनिट्स का प्रोडक्शन चीन में होता था.
चीन से अमेरिका के बढ़ते तनाव के बाद से कंपनी ने इसकी प्रोडक्शन यूनिट्स को भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है.