05 Mar 2024
ऐपल ने अपने दमदार लैपटॉप MacBook Air M2 की कीमत कम कर दी है. कंपनी ने 13-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत घटाई है.
ब्रांड ने लेटेस्ट M3 चिपसेट वाले वर्जन के लॉन्च होते ही पुराने वर्जन को सस्ता कर दिया है. MacBook Air M2 की कीमत 20 हजार रुपये कम कर दी गई है.
इस लैपटॉप की कीमत अब घटकर 99,900 रुपये हो गई है. इसका ओरिजनल प्राइस 1,19,900 रुपये था. एजुकेशन ऑफर भी इस लैपटॉप पर मिल रहा है.
इसके बाद स्टूडेंट्स या टीचर इस लैपटॉप पर 10 हजार रुपये अतिरिक्त बचा सकते हैं. यानी उन्हें ऐपल स्टोर पर ये लैपटॉप 89,900 रुपये में मिलेगा.
लेटेस्ट मैकबुक की बात करें, तो MacBook Air M3 की कीमत 1,14,900 रुपये से शुरू होती है. इसकी सेल 4 मार्च से ही शुरू हो चुकी है.
MacBook Air M2 को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. इसमें भी आपको वहीं चिपसेट मिलेगा, जो साल 2022 में लॉन्च हुए MacBook Pro में था.
इसमें 1080P का कैमरा दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी की फोटोज ले सकता है. हालांकि, मैकबुक में ऐसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को वेब कैम की तरह यूज कर पाएंगे.
इसमें लिक्विड रेटिना IPS डिस्प्ले मिलता है. इस लैपटॉप में MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और दो थंडरबोल्ट या USB 4 पोर्ट दिए गए हैं.
डिवाइस 6K रेज्योलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें मैजिक कीबोर्ड और टच ID जैसे फीचर्स दिए गए हैं.