Domino's का चक्कर पड़ा भारी, ऐसे लगा 20.77 लाख का चूना 

27 June 2024

कोई सवाल है या फिर खाना बनाने की रेसिपी, अब लोग, तुरंत इंटरनेट पर सर्च कर लेते हैं. शायद लोगों की इसी आदत का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं  और लोगों को चूना लगा रहे हैं.

इंटरनेट की मदद लेते हैं

Credit: AI Image

पंजाब के लुधियाना शहर से साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक विक्टिम को 20.77 लाख रुपये का चूना लगाया है.

ठगी का नया मामला  

Credit: AI Image

लुधियाना के एक शख्स के मन में Domino's की फ्रेंचाइजी लेने का मन में ख्याल आया है. यह पिज्जा के लिए पूरे भारत में फेमस है. 

Domino's का चक्कर भारी 

Credit: AI Image

इस फ्रेंचाइजी को ओपेन करने के बारे में ज्यादा जानने के लिए, विक्टिम ने इंटरनेट पर सर्च किया. 

डिटेल्स को इंटरनेट पर खोजा 

Credit: AI Image

इसके बाद उसे एक पोर्टल पर मिला, जहां उससे कुछ जरूरी डिटेल्स मांगी. इसके बाद उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया.

मिली एक वेबसाइट 

Credit: AI Image

कॉल करने वाले ने खुद को Domino's फ्रेंचाइजी ओपेन करने के प्रोसेस के बारे में बताता. इसके बाद वह रजिस्ट्रेशन आदि का जानकारी देता है. 

आया एक कॉल 

Credit: AI Image

विक्टिम का भरोसा जीतने के बाद साइबर ठग विक्टिम से रजिस्ट्रेशन के रूप में 20.77 लाख रुपये की पेमेंट करने को कहता है.

रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम 20.77 लाख रुपये की पेमेंट कर देता है. फिर इसके बाद साइबर ठग का नंबर बंद आने लगता है. 

फोन नंबर हुआ बंद 

Credit: AI Image

विक्टिम कई बार कॉल करता है, लेकिन उस व्यक्ति का नंबर आता है. अब वह समझ चुका था कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. 

कई बार किया कॉल 

Credit: AI Image

विक्टिम ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.   

दर्ज कराई कंप्लेंट 

Credit: AI Image