13 April 2025
Credit: AI Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से साइबर ठगी का एक केस सामने आया है. जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया.
Credit: AI Image
विक्टिम एक योगा टीचर हैं और साइबर ठगों ने उनकी मेहनत की कमाई उड़ा ली. विक्टिम को 8 लाख की ठगी हुई.
Credit: AI Image
दरअसल, साइबर ठगों ने विक्टिम को डिजिटल अरेस्ट किया. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी और आखिर में 8 लाख रुपये उड़ा लिए.
Credit: AI Image
साइबर ठगों ने विक्टिम को बताया कि उनका नाम मनी लाउंड्रिंग के केस में शामिल है. इसके बाद विक्टिम पर कई गंभीर आरोप लगाए.
Credit: AI Image
विक्टिम को डराया और धमकाया, यहां तक कि उसे जेल भेजने तक की धमकी दे डाली. ऐसे में विक्टिम घबराए गए.
Credit: AI Image
इसके बाद साइबर ठगों ने योगा टीचर से रुपये की डिमांड कर दी. विक्टिम योगा टीजर ने अपनी FD को तोड़ा.
Credit: AI Image
इसके बाद साइबर ठगों द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में अलग-अलग ट्रांजैक्शन में टोटल 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Credit: AI Image
विक्टिम को जब साइबर ठगी के इस केस के बारे में पता चला, तो उन्होंने गोमती नगर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कराया है.
Credit: AI Image
साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स पर आंख बंद करके यकीन ना करें. ना ही किसी को बैंक डिटेल्स आदि शेयर करें.
Credit: AI Image