19 Nov 2024
Credit: AI Image
लखनऊ की महिला को दिया कुछ ज्यादा कमाई की ख्वाहिश लगभग हर एक शख्स रखता है. ऐसे ही लालच के चक्कर में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है.
Credit: AI Image
विक्टिम महिला के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 1.75 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आपको भी ऐसा मैसेज या कॉल आ सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit: AI Image
लखनऊ में रहने वाली महिला को 14 सितंबर को एक अनजान नंबर से कॉल रिसीव हुआ.
Credit: AI Image
इसके बाद कॉलर ने महिला को Work From Home का ऑफर दिया. इस दौरान महिला को बड़ा ही आसान काम बताया गया.
Credit: AI Image
महिला को वर्क फ्रॉम होम के दौरान मोबाइल से विशेष पोस्ट पर कमेंट और लाइक करने के बदले में रुपये देने का वादा किया.
Credit: AI Image
शुरुआत में महिला को काम के बदले कुछ रुपये मिले. इसके बाद उसे इस काम पर यकीन हो गया.
Credit: AI Image
आरोपी ने इसके बाद महिला को एक हाई रिटर्न प्लान बताया. इसमें महिला को कुछ ही दिनों में रुपयों को डबल करने का लालच दिया.
Credit: AI Image
इसके बाद साइबर ठग के झूठों वादों पर महिला ने यकीन कर लिया. इसके बाद उसने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में टोटल 1.75 लाख रुपये लगा दिए.
Credit: AI Image
कुछ दिनों तक चलने वाले इस साइबर ठगी के केस में जब महिला ने अपने प्रोफिट के रुपये निकालने की कोशिश की तो उसे सच का पता चला.
Credit: AI Image
कई कोशिश के बाद भी महिला अपने रुपये नहीं निकाल पाई. इसके बाद उसे पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है
Credit: AI Image