इंटरनेट की वजह से जहां हमारी जिंदगी काफी आसान हुई है. वहीं कुछ लोग इसकी वजह से साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं. ऐसा ही एक नया साइबर स्कैम का मामला सामने आया है.
दरअसल, आने वाले दिनों में न्यू ईयर और क्रिसमस आ रहा है. इस दौरान बहुत से बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसी ही एक प्लानिंग एक महिला ने की.
इस प्लानिंग के चक्कर में महिला साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं और उनके बैंक अकाउंट से 3.05 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. जानते हैं क्या है मामला?
दरअसल, महिला ने महाबलेश्वर में क्रिसमक की छुट्टियां सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया. अपनी सहूलियत के लिए महिला ने पहले होटल बुकिंग करने का सोचा.
इसके बाद महिला ने इंटरनेट पर अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए एक होटल खोजा.
इसके बाद महिला ने इंटरनेट से ही बुकिंग का नंबर खोजा और उस कॉल किया. यह नंबर एक स्कैमर्स का नंबर था,जिसने खुद को होटेल का स्टाफ बताया.
इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को होटल में रूम बुकिंग का बहाना लगाकर, बड़ी चालाकी से उसकी बैंक संबंधित डिटेल्स को चुरा लिया.
इसके बाद महिला के बैंक अकाउंट से धड़ाधड़ा रुपये निकाल गए. इसके बाद विक्टिम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
हम सलाह देते हैं कि इंटरनेट पर सर्चिंग के दौरान हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें. इंटरनेट सर्चिंग रिजल्ट में आने वाला हर एक नंबर सही नहीं होता है.