अपनी लोकसभा सीट का रिजल्ट ऐसे करें चेक, ये है सिंपल प्रोसेस 

04 June 2024

देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.  देश में लगभग हर कोई  जानना चाहता है कि आने वाले 5 साल तक देश की सत्ता कौन संभालेगा. 

आज है काउंटिंग डे 

Credit: PTI

आज काउंटिंग डे है और पॉलिटिकतल पार्टी से लेकर आम जनता तक, सभी को आज का इंतजार है और सभी की किस्मत आज EVM खुलने से तय होगी. 

EVM से खुलेगी कई की किस्मत

Credit: PTI

अगर आप आप चुनाव का रिजल्ट देखना चाहते हैं और जानने चाहते हैं कि आपकी लोकसभा सीट से कौन उम्मीदवार जीत रहा है या जीता है, तो हम एक प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

Credit: PTI

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आप आजतक चैनल, आजतक वेबसाइट और ECI की वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

यहां देख सकते हैं रिजल्ट 

Credit: PTI

आजतक को Youtube और ऐप के जरिए देख सकते हैं. वहीं इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. 

ऐप और वेबसाइट की मदद 

Credit: PTI

इसके लिए मोबाइल में ब्राउजर को ओपेन करें और फिर ECI की वेबसाइट पर जाएं, या फिर इस लिंक ( https://results.eci.gov.in/#) का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ECI पर भी कर सकते हैं चेक 

Credit: PTI

इसके बाद आप अपने राज्य और फिर अपनी स्थानीय सीट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां आप कैंडिटेट में कौन आगे हैं और किसे जीत मिली है, ये सब चेक कर सकते हैं. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

Credit: PTI

काउंडिंग डे यानी 4 जून के दिन बहुत से लोग इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट विजिट करेंगे और इस मौके का फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठा भी सकते हैं. 

सर्चिंग के दौरान सावधान 

Credit: PTI

ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स ECI की वेबसाइट से मिलता जुलता LINK तैयार करके, आपको चूना भी लगा सकते हैं. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. 

मिलते जुलते लिंक से सावधान 

Credit: PTI