lizard 1

घर में नहीं दिखेगी एक भी छिपकली, इस सस्ते डिवाइस से हो जाएगी गायब 

AT SVG latest 1

25 Jun 2024

lizard 1

पिछले कुछ दिनों में हुई हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी है, लेकिन इसके साथ ही घर में कई कीड़ों और छिपकलियों की एंट्री हो गई है. 

आने लगी हैं छिपकलियां 

Lizard Repellent Machine

इस मौसम में कीड़े-मकोड़ों के साथ-साथ छोटी-छोटी छिपकलियां भी घर में नजर आ रही हैं. इनसे बचने के लिए आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे भगा सकते हैं इन्हें? 

Lizard Repellent Machine 9

दरअसल, मार्केट में ऐसी Insect Repellent Machine मिलती हैं, जिनका इस्तेमाल आप चूहे, छिपकली और कीड़ों को भगाने के लिए कर सकते हैं. 

बड़े काम का है ये डिवाइस

Lizard Repellent Machine 8

इन डिवाइसेस से Ultrasonic फ्रीक्वेंसी वाली साउंड वेव निकलती हैं, जो कीड़ों और छिपकलियों को बाहर भगाती है. 

कैसे करते हैं काम? 

Lizard Repellent Machine 5

इनसे निकलने वाली वेव्स से छिपकली और कीड़ों के नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें उस जगह को छोड़कर जाना पड़ता है. 

भाग जाते हैं कीड़े और छिपकली

Lizard Repellent Machine 6

कंपनी का दावा है कि इस मशीन से कोई केमिकल नहीं निकलता है, इसलिए ये बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सुरक्षित है. 

नहीं होता है केमिलकल का यूज

Lizard Repellent Machine 4

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इन्हें जमीन से 7 से 16-inch ऊपर प्लग इन करना होता है. इसके बाद ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं. 

कैसे करना होता है यूज 

Lizard Repellent Machine 10

कंपनी का कहना है कि इन्हें पूरी तरह से काम करने में 2 से 3 हफ्तों का वक्त लगता है. इसके अलावा बड़े एरिया के लिए आपको कई डिवाइस यूज करने पड़ सकते हैं. 

इस बात का रखें ध्यान

Lizard Repellent Machine 7

एक डिवाइस 500 से 800 स्वॉयर फीट के एरिया में काम कर सकता है. इनकी कीमत लगभग 500 रुपये होती है, जिसे आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

कितनी होती है कीमत?