349 रुपये में घर लाएं Smart RO

इस कंपनी ने निकाला गजब ऑफर 

04 July 2023

Aajtak.in

वाटर प्यूरीफायर लगभग सभी घरों की जरूरत बन चुका है. शहर हो या फिर गांव बड़ी संख्या में लोग अब घरों में वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

बड़ी संख्या में लोग करते हैं यूज

मगर एक वायर प्यूरीफायर के लिए यूजर्स को ठीक-ठाक पैसे खर्च करने होते हैं. कम से कम 5 से 6 हजार रुपये किसी नॉर्मल RO में खर्च हो जाते हैं, तो फिर स्टैंडर्ड के लिए तो पैसे और ज्यादा लगेंगे. 

बजट की दिक्कत नहीं

ऐसे में सभी लोग अपने लिए एक RO नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए Livpure खास ऑफर लेकर आया है. आप इस कंपनी के स्मार्ट RO को सब्सक्रिप्शन पर खरीद सकते हैं. 

सब्सक्रिप्शन पर खरीदें

इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. ना ही आपको मेंटेनेंस और इंस्टॉलेशन के लिए पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी दो तरह के प्लान्स ऑफर करती है. 

दो तरह के प्लान्स

इसका बेस प्लान यानी Silver Plan 349 रुपये में आता है. इस कीमत पर आपको हर महीने 125 लीटर पानी मिलेगा. हालांकि, कंपनी एडिशनल 3 रुपये प्रति लीटर चार्ज कर रही है. 

कितने का है प्लान? 

वहीं दूसरा Unlimited Plan है, जिसमें यूजर्स को 999 लीटर हर महीने मिलेंगे. कंपनी इसमें 1 रुपये एडिशनल चार्ज प्रति लीटर ले रही है. दोनों ही प्लान्स में GST अलग से जुड़ेगा. 

Unlimited Plan

ये प्लान्स Bolt Mineraliser के लिए हैं. अगर आप Zinger Copper Hot को सलेक्ट करते हैं, तो यूजर्स को सिर्फ Unlimited Plan का ऑप्शन मिलेगा. 

दो तरह के RO का ऑप्शन 

इस प्लान में यूजर्स को 999 लीटर पानी हर महीने मिलेगा. इसमें 1 रुपये प्रति लीटर एडिशनल चार्ज लगेगा. ये प्लान 649 रुपये का है और इसमें एडिशनल चार्ज भी लगेगा. 

649 रुपये का प्लान 

इस प्लान को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को साइन-अप> प्लान सलेक्ट> पेमेंट> KYC डॉक्यूमेंट देने होंगे. इन्हें 72 घंटे में इंस्टॉल किया जाएगा.

कैसे होगा इंस्टॉल?