किस देश के लोगों को है स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा आदत? इस नंबर पर है भारत

15 Jan 2024

स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. हमारे तमाम काम इस पर निर्भर करते हैं. एंटरटेनमेंट से लेकर कम्युनिकेशन तक सब कुछ इस पर ही होता है. 

लाइफ का हिस्सा बने फोन्स

इसकी वजह से हमें फोन की काफी ज्यादा आदत पड़ चुकी है. ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है. 

दुनियाभर में है लोगों को आदत

World Of Statistics ने कुछ देशों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में देशों को स्मार्टफोन एडिक्शन के हिसाब से लिस्ट किया गया है.

जारी हुई लिस्ट 

इस लिस्ट में सबसे ऊपर चीन का नाम है. यानी चीन में लोगों को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन एडिक्शन है. इसके बाद नंबर आता है सऊदी अरब का, जो लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

सबसे ज्यादा स्मार्टफोन एडिक्शन

तीसरे नंबर मलेशिया है. चौथे नंबर पर ब्राजील, पांचवे नंबर पर साउथ कोरिया है. यानी टॉप 5 देशों की लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं है. 

टॉप 5 में नहीं है भारत 

6वें नंबर पर इरान, 7वें स्थान पर कनाडा है, 8वें पर तुर्की, 9वें पर इजिप्ट और 10वें स्थान पर नेपाल का नाम है. यानी भारत टॉप 10 में भी शामिल नहीं है. 

टॉप 10 लिस्ट 

11वें नंबर पर इटली, 12वें पर ऑस्ट्रेलिया, 13वें पर इजरायल, 14वें पर सर्बिया और 15वें नंबर पर जापान है.

15 तक में नहीं है भारत 

इस लिस्ट में भारत का नाम 17वें नंबर है. 16 वें नंबर पर यूनाइडेट किंगडम है. 18वें नंबर पर अमेरिका, 19 पर रोमानिया और 20वें पर नाइजीरिया है.

किस नंबर पर आता है भारत? 

World Of Statistics ने ये सारी जानकारी McGill University के रिसर्च के आधार पर दी है.

कहां से मिली है जानकारी