ऐसे होती है लाखों की ठगी
आपने कई ऐसी रील्स देखी होंगी, जिमसें लोगों को घर बैठे लाखों कमाने की टिप्स दी जाती हैं. ऐसी ही पार्ट टाइम या वर्क फ्रॉम होम जॉब साइबर फ्रॉडस्टर्स ऑफर करते हैं.
इस तरह के फ्रॉड में फंसकर लोग लाखों रुपये गंवा देते हैं. पुलिस ने इंदौर से एक शख्स को ऐसे ही फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो लोगों को जॉब के नाम पर ठग रहा था.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने फर्जी बैंक अकाउंट और क्रिप्टो करेंसी वॉलेट बनाकर करोड़ों की ठगी की है. एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.
दरअसल, स्कैमर्स आम लोगों को फंसाने के लिए वॉट्सऐप के जरिए संपर्क करते हैं. इसके बाद वे उन्हें YouTube और Facebook पर लाइक और सब्सक्राइबर करने के लिए पैसे देने की बात कहते हैं.
जैसे ही कोई शख्स उनकी बातों में आता है, तो वे शुरुआत में उसे लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे देते हैं. कुछ दिनों बाद वे लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच देकर क्रिप्टो में निवेश के लिए कहते हैं.
ये निवेश एक फर्जी वेबसाइट पर कराया जाता है. जिस पर यूजर्स को लगातार उनके अकाउंट में प्रॉफिट दिख रहा होता है. जैसे ही कोई पैसे निकालना चाहता है, तो ये उसे और ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कहते हैं.
इस तरह से जब तक यूजर को ये पता ना चल जाए कि उनके साथ फ्रॉड हो रहा है. स्कैमर्स किसी ना किसी बहाने से उनके पैसे ठगते रहते हैं. मध्यप्रदेश पुलिस ने इमरान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
8वीं पास इमरान को कंप्यूटर और क्रिप्टो की अच्छी खासी जानकारी है. वो अपने रिश्तेदारों के नाम पर सिम लेकर फर्जी अकाउंट्स ओपन करता था और क्रिप्टो वॉलेट बनाता था.
इन वॉलेट्स को अपराधियों को किराए पर दिया करता था. पुलिस की मानें तो इमरान ने दो अकाउंट्स को बड़ी रकम पर बेचा है. उसके पास से 64 से ज्यादा क्रिप्टो अकाउंट्स की जानकारी मिली है.