11 Nov 2024
Credit: LG
LG ने एकदम नए प्रकार के डिस्प्ले से पर्दा उठाया है. ब्रांड का दावा है कि यह दुनिया का पहला ट्रूली स्ट्रेचेबल डिस्प्ले है.
Credit: LG
इस डिस्प्ले को मोड़ सकेंगे, खींचकर बड़ा कर सकेंगे और उसके बाद भी यह डिस्प्ले टूटेगा नहीं. इसे 50 परसेंट तक स्ट्रेच किया जा सकता है.
Credit: LG
जानकारी के मुताबिक, यह डिस्प्ले 12 Inch के साइज का है, जिसे खींचकर 18 Inch तक किया जा सकेगा. इसमें प्रति इंच 100 pixels देखने को मिलेंगे.
Credit: AI Image
LG के इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को लेकर की जाने वाली यह कोई पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले 2022 में भी कंपनी ने प्रोटोटाइप पेश किया था, जिसकी स्ट्रेचेबल कैपिसिटी कम थी.
Credit: AI Image
LG डिस्प्ले को लेकर लगातार इनोवेशन करता है. इस फ्लैक्सिबल डिस्प्ले की बदौलत उसे बैंड या फोल्ड कर सकते हैं.
Credit: AI Image
साउथ कोरियाई कंपनी LG ने Truly Stretchable Display का प्रोटोटाइप पेश किया है. यह अपने आप में बेहद ही खास है.
Credit: AI Image
बाजार में कमर्शियल लेवल पर लॉन्चिंग के बाद ये डिस्प्ले कई प्रोडक्ट को नया अवतार देने का काम करेगा.
Credit: LG
यह डेवलपमेंट नेशनल प्रोजेक्ट के तहत किया है, जिसे दक्षिण कोरिया के एक मंत्रालय ने साल 2020 में पेश किया था.
Credit: LG
LG द्वारा पेश किया गया ये स्ट्रेचेबल डिस्प्ले बाजार में कब तक दस्तक देगा, उसकी कोई डेडलाइन जारी नहीं की है. ऐसे में बहुत से प्रोटोटाइप हैं, जो कभी बाजार में उपलब्ध नहीं हुए.
Credit: LG