Lenovo Tab K10 टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस एंड्रॉयड 11 बेस्ड टैबलेट में 10.3-इंच फुल-HD TDDI डिस्प्ले दिया गया है.
इस टैबलेट में 7,500mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यहां Lenovo Active Pen stylus का भी सपोर्ट दिया गया है.
Lenovo Tab K10 टैबलेट की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये रखी गई है. हालांकि, अभी कंपनी की वेबसाइट पर फेस्टिवल सेल डिस्काउंट इस पर दिया जा रहा है.
इसी तरह 4GB + 64GB वेरिएंट के Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE वर्जन को क्रमश: 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
फिलहाल, 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत नहीं बताई गई है. इसे ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.
ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 10.3-इंच फुल-HD (1,920x1,200 पिक्सल) TDDI डिस्प्ले दिया गया है.
Lenovo Tab K10 में PowerVR GE8320 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22T का सपोर्ट मौजूद है.
इस टैबलेट की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
Lenovo Tab K10 के रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए यहां 802.11 a/b/g/n/ac, 4G LTE, ब्लूटूथ v5, USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.
इस टैबलेट को फेस अनलॉक फीचर की मदद से अनलॉक किया जा सकता है.