Leica ने स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखते हुए अपना पहले स्मार्टफोन Leitz Phone 1 को लॉन्च कर दिया है.
Leitz Phone 1 में 19mm फोकल लेंथ के साथ 2 मेगापिक्सल 1-इंच सेंसर दिया गया है.
साथ ही इस फोन के रियर में एडिशनल प्रोटेक्शन के लिए सर्कुलर कैमरा सेटअप में मैग्नेटिक लेंस कैप भी दिया गया है.
Leitz Phone 1 नाम वाले Leica के पहले स्मार्टफोन को जापान में लॉन्च किया गया है.
इसकी कीमत JPY 187,920 (लगभग 1,25,800 रुपये) रखी गई है.
Leica Leitz Phone 1 एंड्रॉयड 11 पर चलता है.
इसमें 6.6-इंच UXGA + (2,730x1,260 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है.
इस फोन में 12GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है.