16 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

बिना लाइट भी काम करते रहेंगे ये LED बल्ब, कीमत भी काफी कम

कई जगहों पर बिजली जाना आम बात है. इस वजह से घर में अंधेरा भी हो जाता है. 

लेकिन, आप बिजली जाने के बाद भी अपने घर को रोशन रख सकते हैं. इसके लिए आपको खास LED बल्ब खरीदने होंगे. 

यहां पर आपको ऐसे ही LED बल्ब के बारे में बता रहे हैं जो बिजली जाने के बाद भी काम करते रहते हैं. 

Glowish Solar Rechargeable Battery Ultra bright Portable LED

इस बल्ब को काम जलने के लिए बिजली की जरूरत ही नहीं है. इसको आप धूप में 8 घंटे चार्ज करके यूज कर सकते हैं. 

इस बल्ब की कीमत भी काफी कम रखी गई है. इसको फ्लिपकार्ट से 347 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इसमें इंटीग्रेटेड सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है. 

Star Deep 4.O Lantern Emergency Light

ये इमरजेंसी लाइट भी सोलर एनर्जी पर काम करता है. ये आपके लिए नाइट लैंप के तौर पर भी काम करेगा

ये इमरजेंसी लाइट 20 घंटे का बैकअप देती है. 15 वाट का ये बल्ब बेहतरीन बॉडी और 2000mAh बैटरी के साथ आता है.

इसको फ्लिपकार्ट से लगभग 50 परसेंट डिस्काउंट के बाद 404 रुपये में बेचा जा रहा है.