18 Sep 2024
Credit: AI image
लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में मंगलवार को सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट में पेजर का इस्तेमाल किया. आइए पेजर के बारे में जानते हैं.
Credit: AI image
पेजर को भारत में BPL के अलावा कई अन्य कंपनियों ने 1995 में लॉन्च किया. इसके बाद सन 2000 और 2002 के आसपास पॉपुलर हुआ.
Credit: AI image
पेजर एक छोटा वायरलेस कंम्यूनिकेशन डिवाइस होता है, जिसे खासतौर से मैसेज सेंड करने और रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे बीपर भी कहा जाता है.
Credit: AI image
पेजर पर मैसेज भेजने के लिए एक प्रोसेस को फॉलो करना होता था. इसके लिए एक नंबर पर कॉल करके पेजर नंबर बताकर मैसेज भेजने के लिए कहा जाता था.
Credit: AI image
भारत में मोबाइल की लॉन्चिंग के बाद जैसे-जैसे फोन किफायदी होने लगे, पेजर बाजार से गायब होने लगे.
Credit: AI image
मोबाइल पेजर की तुलना में ज्यादा एडवांस थे. यह सिर्फ मैसेज तक सीमित नहीं थे, मोबाइल की मदद से कॉल, मैसेज आदि को आसानी से कर सकते थे.
Credit: AI image
दुनिया का सबसे पहला पेजर 1921 में तैयार किया था. इसको सबसे पहले अमेरिकी के Detroit Police डिपार्टमेंट के लिए तैयार किया था.
Credit: AI image
इसके बाद पहला मॉडर्न पेजर Motorola ने 1959 में तैयार किया. इसका नाम Pageboy I था. इसमें यूजर्स को नोटिफाई किया जाता था.
Credit: AI image
इसके बाद धीरे-धीरे इसे एडवांस किया. फिर इसमें दो तरफ कम्युनिकेशन को तैयार किया,जिसमें यूजर्स मैसेज रिसीव और सेंड कर करते थे. इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स और बहुत से लोग करते थे.
Credit: AI image