साइबर ठगों ने वकील को बनाया निशाना, लगाया 93 लाख का चूना

06 Aug 2024

Credit: AI image

साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से एक वकील को निशाना बनाया है, जो पहले से ही साइबर क्रिमिनल्स के केस देखते हैं. इसमें वकील को 93 लाख रुपये का चूना लगा है. 

साइबर ठगों की नई चाल 

Credit: AI Image

साइबर ठगी का ये केस केरल से सामने आया है, जहां विक्टिम पेशे से वकील हैं. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस में FIR दर्ज कराई. आइे इस पूरे मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

केरल के वकील 

Credit: AI Image

साइबर ठगी का ये खेल एक WhatsApp call से शुरू हुआ, जहां विक्टिम के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने वकील को शानदार इनवेस्टमेंट प्लान बताया. 

WhatsApp call आई

Credit: AI Image

वकील को इस मामले में भरोसा हो गया और उसने धीरे-धीरे इसमें इनवेस्टमेंट का प्लान बनाया. वकील को पहले एक WhatsApp Group में शामिल किया. 

WhatsApp ग्रुप में शामिल

Credit: AI Image

इसके बाद इस ग्रुप में एक मैसेज भेजा गया, जिसकी मदद से विक्टिम को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इस ऐप की मदद से इनवेस्टमेंट के बारे में बताया. 

ऐप इंस्टॉल इंस्टॉल करने को कहा 

Credit: AI Image

वकील को हाई रिटर्न का लालच दिया. ऐसे में मोटी कमाई के चक्कर में वकील ने इनवेस्टमेंट का प्लान बनाया. ऐसे में उन्होंने अलग-अलग अकाउंट में अपनी रकम सब्मिट करा दी. 

इनवेस्टमेंट का बनाया प्लान 

Credit: AI Image

इसके बाद जब विक्टिम ने अपने प्रोफिट के रूपये को निकालने की कोशिश की, तो वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने साइबर ठग को कॉल किया. 

नहीं निकाल सका रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद साइबर ठग के नंबर बंद हो गे और दूसरे तरीकों से भी उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया जा सका. फिर विक्टिम को समझ आया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं. 

कॉन्टैक्ट हुआ बंद 

Credit: AI Image

इससे बाद वकील ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट

Credit: AI Image