देसी कंपनी का जबरदस्त ऑफर, 16 रुपये में मिलेगा फोन और वॉच 

29 Mar 2025

देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने आकर्षक ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपनी 16वीं एनिवर्सरी के मौके पर कई ऑफर्स लेकर आई है. 

लावा का खास ऑफर 

30 मार्च को एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी डिस्काउंट प्राइस पर अपने स्मार्टफोन्स और वॉच सेल करेगी. ये ऑफर सिर्फ एक दिन यानी 30 मार्च के लिए ही होगा. 

30 मार्च को होगी सेल 

सेल में 16 रुपये की कीमत पर Agni 3 स्मार्टफोन और ProWatch V1 को खरीदा जा सकता है. ये ऑफर फ्लैश सेल के तहत शुरुआती 100 यूजर्स को ही मिलेगा. 

16 रुपये में मिलेगा फोन 

AGNI 3 की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जबकि ProWatch V1 को आप शाम 7 बजे से खरीद पाएंगे. इसके अतिरिक्त दूसरी डील्स भी मिलेंगी. 

कितने बजे से होगी सेल? 

16 रुपये में AGNI 3 स्मार्टफोन हासिल करने के लिए आपको AGNI3 कूपन कोड और वॉच के लिए PROWATCH कोड का इस्तेमाल करना होगा. 

यूज करें कूपन कोड 

बता दें कि Lava AGNI 3 5G की कीमत 25,499 रुपये है, जिसके आप डिस्काउंट के साथ 16 हजार रुपये में खरीद पाएंगे. 

कितनी है कीमत? 

वहीं Blaze Duo 5G को आप 13,799 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है. ये ऑफर लावा की वेबसाइट और ऐमेजॉन पर मिल रहा है.

सस्ते में मिलेगा 5G फोन 

Lava Blaze 3 5G को आप 9,899 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. वहीं 799 रुपये में ProBuds N31 मिलेगा. 

इयरबड्स पर भी है ऑफर 

इसके अलावा आप दूसरे इयरबड्स को भी 999 रुपये में खरीद पाएंगे. सेल में वॉच पर भी आकर्षक डील मिल रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.

वॉच पर भी मिलेगी डील