12 Dec 2024
Credit: Instagram
Las Vegas Sphere के बारे में शायद आपने पढ़ होगा. ये अपने आप में एक अलग दुनिया है, जो टेक्नोलॉजी से भरी हुई है.
Credit: Instagram
इसे MSG Sphere के नाम से भी जानते हैं, जो एक आर्ट एंटरटेनमेंट वेन्यू है. इसे मैडिसन स्कॉयर गार्डेन कंपनी ने लास वेगास सैंड के साथ मिलकर तैयार किया है.
Credit: Instagram
ये एक यूनिक वेन्यू है, जो डूम-शेप्ड स्ट्रक्चर है. इसकी ऊंचाई 366 फीट और चौड़ाई 516 फीट की है. ये दुनिया की सबसे बड़ी स्फीयर बिल्डिंग है.
Credit: Instagram
पूरी बिल्डिंग LED पैनल से कवर है, जिसकी वजह से इसे प्रोग्राम किया जा सकता है. इसमें 360 डिग्री डिस्प्ले मिलता है.
Credit: Instagram
Las Vegas Sphere के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 16K रेज्योलूशन वाली LED स्क्रीन लगी है. वहीं इसका ऑडियो सिस्टम भी काफी अलग है.
Credit: Instagram
इसमें बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी वाला ऑडियो सिस्टम मिलता है, जो हर सीट तक बेहतरीन ढंग से साउंड को पहुंचाता है.
Credit: Instagram
इस पूरे वेन्यू को कॉन्सर्ट्स, लाइव इवेंट्स और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है. इसमें 18 हजार लोगों के बैठने की जगह है.
Credit: Instagram
लास वेगास में ये एक महत्वपूर्ण जगह है, जो वहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र होती है. दूर से देखने में ये जगह एक बड़ी आई-बॉल की तरह दिखती है.
Credit: Instagram
इसके टिकट की कीमत अलग-अलग होती है. Las Vegas Sphere के एक्सपीरियंस जोन में एक सीट के लिए आपको 94 डॉलर (लगभग 8 हजार रुपये) खर्च करने होते हैं.
Credit: Instagram