Los vegas Sphere 3ITG 1733403589230

Las Vegas Sphere क्यों है खास? LED पैनल्स की इस दुनिया में क्या होता है

AT SVG latest 1

12 Dec 2024

Credit: Instagram

Los vegas Sphere 5ITG 1733403593307

Las Vegas Sphere के बारे में शायद आपने पढ़ होगा. ये अपने आप में एक अलग दुनिया है, जो टेक्नोलॉजी से भरी हुई है. 

टेक से भरी हुई है ये दुनिया 

Credit: Instagram

Los vegas SphereITG 1733403594875

इसे MSG Sphere के नाम से भी जानते हैं, जो एक आर्ट एंटरटेनमेंट वेन्यू है. इसे मैडिसन स्कॉयर गार्डेन कंपनी ने लास वेगास सैंड के साथ मिलकर तैयार किया है. 

आर्ट एंटरटेनमेंट वेन्यू है ये जगह 

Credit: Instagram

Los vegas Sphere 4ITG 1733403591280

ये एक यूनिक वेन्यू है, जो डूम-शेप्ड स्ट्रक्चर है. इसकी ऊंचाई 366 फीट और चौड़ाई 516 फीट की है. ये दुनिया की सबसे बड़ी स्फीयर बिल्डिंग है. 

सबसे बड़ी स्फीयर बिल्डिंग 

Credit: Instagram

Los vegas Sphere 2ITG 1733403587614

पूरी बिल्डिंग LED पैनल से कवर है, जिसकी वजह से इसे प्रोग्राम किया जा सकता है. इसमें 360 डिग्री डिस्प्ले मिलता है. 

LED पैनल्स से भरी है बिल्डिंग 

Credit: Instagram

932584 ITG 1733403544418

Las Vegas Sphere के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 16K रेज्योलूशन वाली LED स्क्रीन लगी है. वहीं इसका ऑडियो सिस्टम भी काफी अलग है. 

अंदर भी लगी है स्क्रीन 

Credit: Instagram

the venue the artists richfury Sphere Entertainment 1ITG 1733403550434

इसमें बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी वाला ऑडियो सिस्टम मिलता है, जो हर सीट तक बेहतरीन ढंग से साउंड को पहुंचाता है. 

बेहतरीन ऑडियो सिस्टम 

Credit: Instagram

833847 ITG 1733403548946

इस पूरे वेन्यू को कॉन्सर्ट्स, लाइव इवेंट्स और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है. इसमें 18 हजार लोगों के बैठने की जगह है. 

क्या होता है यहां? 

Credit: Instagram

431368 ITG 1733403547437

लास वेगास में ये एक महत्वपूर्ण जगह है, जो वहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र होती है. दूर से देखने में ये जगह एक बड़ी आई-बॉल की तरह दिखती है. 

आकर्षण का केंद्र है ये जगह 

Credit: Instagram

866382 ITG 1733403545946

इसके टिकट की कीमत अलग-अलग होती है. Las Vegas Sphere के एक्सपीरियंस जोन में एक सीट के लिए आपको 94 डॉलर (लगभग 8 हजार रुपये) खर्च करने होते हैं.

कितने का टिकट आता है? 

Credit: Instagram