8 Jan 2023
By: AajTak Tech
लैपटॉप के इन शॉर्टकट से काम हो जाएगा आसान
आज के दौर में लैपटॉप लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इसका इस्तेमाल ऑफिस के काम से लेकर एंटरटेनमेंट तक के लिए किया जाता है.
इसको अब बजट कीमत में भी खरीदा जा सकता है. आप 25 से 30 हजार रुपये तक में एक ठीक-ठाक लैपटॉप ले सकते हैं.
लेकिन, क्या आप कुछ शॉर्टकट कीज के बारे जानते हैं? इससे आपके कई काम आसानी से हो जाएंगे.
Shift + Ctrl + T
इस की से आप गूगल क्रोम पर गलती से डिलीट किए गए टैब को वापस ला सकते हैं. यानी आपको हिस्ट्री में जाकर पेज रिस्टोर करने की जरूरत नहीं है.
क्रोम पर कोई भी टैब बंद होने पर Shift + Ctrl + T प्रेस करें तो वो टैब फिर से ओपन हो जाएगा.
Window + Shift + S
ये काफी काम का शॉर्टकट है. इससे आप स्क्रीन पर दिख रही चीजों का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
आप सीधे Ctrl + V की मदद से शेयर भी कर सकते हैं.
Window + D
अगर आपके लौपटॉप में कई सारे टैब ओपन है तो आप इस शॉर्टकट की से सीधे होम पर जा सकते हैं.
Window + L
जब आप घर या ऑफिस में हो तो प्राइवेसी और सेफ्टी काफी जरूरी है. Window + L की मदद से आप आसानी से लैपटॉप को लॉक कर सकते हैं.