कार में भी चार्ज कर सकेंगे लैपटॉप, ये है कीमत 

कार में भी चार्ज कर सकेंगे लैपटॉप, ये है कीमत 

By: Aajtak.in

आज कुछ ऐसे ही लैपटॉप के चार्जर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कार में इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी शुरुआती कीमत करीब 1500 रुपये है.

इस्तेमाल करना आसान 

कार में लैपटॉप को चार्ज करने की सुविधा देने वाले ये लैपटॉप Flipkart और Amazon पर सेल के लिए मौजूद हैं. हालांकि लोकल में भी इन्हें खरीदा जा सकेगा.

Flipkart- Amazon पर मौजूद 

ये चार्जर लैपटॉप के साथ-साथ कैमरा, आईपैड और माइक्रोप्रिंटर आदि को सपोर्ट करेंगे. कुछ में USB पोर्ट भी दिया है.

कैमरा व दूसरे प्रोडक्ट को सपोर्ट 

ये चार्जर एक प्रकार के एक्सटेंशन का काम करते हैं, जिसमें लैपटॉप आदि के चार्जर को फिट किया जा सकता है. इसके अलावा कम पावर वाली दूसरी चीजों को भी चार्ज किया जा सकता है.

सिर्फ लैपटॉप तक सीमित नहीं 

Skypearll के इस लैपटॉप चार्जर की कीमत 1439 रुपये है. इसमें डुअल USB का सपोर्ट दिया है. सेफ्टी के मद्देनजर इसमें इनबिल्ट कूलिंग फैन दिया है, जो हीट से बचाएगा.

Skypearll Laptop Charger

यह 1699 रुपये में आने वाला चार्जर है. इसमें USB Port के साथ सिगरेट लाइटर को भी लगाया जा सकता है. इसमें 3 पिन वाला प्लग भी मौजूद है.

QAWACHH 150 Watt Car 

इस चार्जर की कीमत 2099 रुपये है और यह Swiss Military CIV1 नाम से एमेजॉन पर मौजूद है. इसमें 3 पिन पोर्ट की तरह USB पोर्ट भी दिया है. इसमे वैक्यूम आदि भी लगाया जा सकता है.

Swiss Military CIV1

इस लैपटॉप चार्जर की कीमत2298 रुपये है. इसमें मोबाइल का भी चार्जर मिलता है. यह एक कॉम्पैक्ट चार्जर है, जिसमें किसी तार का इस्तेमाल नहीं किया है.

myTVS TLC-28 

इसमें दो 3 पिन प्लग और तीन USB Port दिए गए हैं. इसमें डिजिटल डिस्प्ले भी दी है.

CAZAR Car Power