By: Aajtak.in
आज कुछ ऐसे ही लैपटॉप के चार्जर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कार में इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी शुरुआती कीमत करीब 1500 रुपये है.
कार में लैपटॉप को चार्ज करने की सुविधा देने वाले ये लैपटॉप Flipkart और Amazon पर सेल के लिए मौजूद हैं. हालांकि लोकल में भी इन्हें खरीदा जा सकेगा.
ये चार्जर लैपटॉप के साथ-साथ कैमरा, आईपैड और माइक्रोप्रिंटर आदि को सपोर्ट करेंगे. कुछ में USB पोर्ट भी दिया है.
ये चार्जर एक प्रकार के एक्सटेंशन का काम करते हैं, जिसमें लैपटॉप आदि के चार्जर को फिट किया जा सकता है. इसके अलावा कम पावर वाली दूसरी चीजों को भी चार्ज किया जा सकता है.
Skypearll के इस लैपटॉप चार्जर की कीमत 1439 रुपये है. इसमें डुअल USB का सपोर्ट दिया है. सेफ्टी के मद्देनजर इसमें इनबिल्ट कूलिंग फैन दिया है, जो हीट से बचाएगा.
यह 1699 रुपये में आने वाला चार्जर है. इसमें USB Port के साथ सिगरेट लाइटर को भी लगाया जा सकता है. इसमें 3 पिन वाला प्लग भी मौजूद है.
इस चार्जर की कीमत 2099 रुपये है और यह Swiss Military CIV1 नाम से एमेजॉन पर मौजूद है. इसमें 3 पिन पोर्ट की तरह USB पोर्ट भी दिया है. इसमे वैक्यूम आदि भी लगाया जा सकता है.
इस लैपटॉप चार्जर की कीमत2298 रुपये है. इसमें मोबाइल का भी चार्जर मिलता है. यह एक कॉम्पैक्ट चार्जर है, जिसमें किसी तार का इस्तेमाल नहीं किया है.
इसमें दो 3 पिन प्लग और तीन USB Port दिए गए हैं. इसमें डिजिटल डिस्प्ले भी दी है.