10 December 2022 By: AajTak Tech

लैपटॉप की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? ऐसे चेक करें स्टेटस

Laptop का इस्तेमाल कई कामों में होता है. इसका उपयोग पढ़ाई-लिखाई लेकर ऑफिस से कामों तक के लिए किया जाता है. कोरोना के बाद इसका यूज और भी बढ़ गया. 

नए लैपटॉप में तो बैटरी लाइफ को लेकर कोई दिक्कत नहीं आती है. लेकिन, लैपटॉप के पुराने पर समस्या आने लगती है. 

लैपटॉप के पुराना होते ही पहले जैसा बैटरी बैकअप नहीं मिल पाता है. यानी बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है. 

आपको भी लगता है कि आपके लैपटॉप की बैटरी जल्द खत्म हो रही है तो आप इसे चेक कर सकते हैं. 

यहां पर आपको Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लैपटॉप की बैटरी चेक करने का तरीका बता रहे हैं. 

अगर आप विंडोज 10 वाला लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने लैपटॉप में कमांड प्रांप्ट लॉन्च करना है. इसके लिए आप विंडोज सर्च या स्टार्ट मेनू में ‘cmd’ या ‘कमांड प्रॉम्प्ट’ सर्च कर सकते हैं.

कमांड प्रांप्ट में powercfg/batteryreport टाइप करें और एंटर कर दें. अब आपकी लैपटॉप स्क्रीन पर Battery life report saved का मैसेज दिखेगा. 

इस रिपोर्ट के साथ एक फाइल पथ भी शो होगा, जिसपर क्लिक करके बैटरी रिपोर्ट को देखा जा सकता है.

यदि आप यहां से बैटरी रिपोर्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप यूजर फोल्डर में जाकर C:\Users\[Your_User_Name]\battery-report.html नाम से भी फाइल को सर्च कर सकते हैं.