WhatsApp पर इमेज भेजने पर क्वालिटी कंप्रेस हो जाती है.
इससे फोटो ओरिजिनल क्वालिटी में रिसीवर के पास नहीं पहुंच पाता है. इसके लिए WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है.
WhatsApp के इस फीचर के आने से पहले ही कई तरीके मौजूद हैं जिनसे आप इमेज को हाई-क्वालिटी में सेंड कर सकते हैं.
WhatsApp पर इमेज को ओरिजिनल क्वालिटी में भेजना का सबसे आसान तरीका है उसे डॉक्यूमेंट बना कर भेजना.
इसके लिए आपको उस पर्सन का चैट ओपन करना होगा जिसे आप फोटो सेंड करना चाहते हैं.
इसके बाद चैटबार से आपको क्लिप के साइन पर क्लिक करके Document के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इसे सेलेक्ट करते ही आपको नॉन-इमेज फाइल दिखाई देने लगेगा. इसके बाद आपको 'Browse' या 'Browse other docs' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यहां पर आप उस फोटो को सेलेक्ट कर रिसीवर को ओरिजिनल क्वालिटी में इमेज भेज सकते हैं.
अगर आप ज्यादा फोटो को ओरिजिनल क्वालिटी में भेजना चाहते हैं तो आप Zip and Attach File मैथड का यूज कर सकते हैं.