स्मार्टफोन का उपयोग कर आप अपने बैंक से अब आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं.
कई लोग इसके लिए आप GPay जैसी ऐप्स की मदद लेते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramफोन खोने की स्थिति में आपका GPay अकाउंट गलत हाथों में जा सकता है और नुकसान हो सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे में हम आपको यहां पर प्रोसेस बता रहे हैं जिससे आप रिमोटली भी अपने एंड्रॉयड फोन से GPay अकाउंट हटा सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो आपको सबसे पहले अपने दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल करना होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद आपको other issues के ऑप्शन को चूज करना होगा. इसके बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगी.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगी. वो आपको गूगल अकाउंट ब्लॉक करने में मदद करेंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा आप अल्टरनेट मैथेड भी ट्राई कर सकते हैं. इससे आप अपने एंड्रॉयड अकाउंट से सभी डेटा रिमोटली इरेज कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके लिए आपको android.com/find को ब्राउजर में ओपन करना होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद आपको अपने Google Account में साइन इन करना होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसमें आपको Erase Device के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Erase Device पर क्लिक कर दें.
Pic Credit: imouniroy Instagramइससे आपके मोबाइल का सारा डेटा रिमोटली डिलीट हो जाएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagram